बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती पर विशेष!

**बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती है बहुजन समाज की ओर से पूरे देशवासियों को बधाई, आज भी बड़ा बड़ा क्षेत्र व्यवस्थापिका कार्यपालिका और न्यायपालिका केवल अपर कास्ट के हाथों में है चाहे मीडिया हो, उन्होंने न्यायपालिका में कॉलेजियम सिस्टम हटा करके जुडिशल कमिशन लागू करने के लिए कहा था, यह अभी तक पूरा नहीं हुआ है, और आने वाला समय में जरूर होगा और करना,पड़ेगा, देश में बांटो और राज करो करने वाली कांग्रेस पार्टी की भी अब आंखें खुल रही है यह अच्छी बात है, दलित को राष्ट्रीय अध्यक्ष ओबीसी को मुख्यमंत्री बनाने लग गए हैं, अरे अब आदिवासी को भी बनाना पड़ेगा, अब वही देश में राज करेगा जो बहुजन समाज की बात करेगा,, golden Kumar yadav* _देश में 55 साल राज करने, पूरा वोट बैंक खिसकते ही, कॉर्पोरेट पर काम करने वाली, किसानों पर बात करने लग गई है, अब केंद्र में सत्ता पाने के लिए कांग्रेसी कुछ भी कर सकती है और मिल भी सकती है।

guruglobal

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *