जनपद सदस्यों की एकजुटता का असर हुआ।

समान्य सभा की बैठक में सभी विभागों की पोस्टमार्टम
कलेक्टर की कार्यवाही से भयभीत अधिकारियों ने पहुचे जनपद

छुरा। जनपद पंचायत छुरा के जनपद सभा कक्ष में सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न हुई।
ज्ञात हो कि जनपद पंचायत चुनाव के तीन वर्ष बाद जनपद के सुस्त रवैया, अधिकारियों की अनुपस्थिति, विभागीय योजनाओं की जानकारी, 14-15 वीं वित्त सहित विभिन्न मदों की जानकारी नही मिलने की शिकायत जनपद सदस्यों ने जिलाधीश गरियाबंद को की थी। 6 अप्रेल को समान सभा जनपद अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी, उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा, राजिम विधायक के जनपद प्रतिनिधि पन्ना लाल ध्रुव, सीईओ एम एल वर्मा के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
सीईओ वर्मा ने विभाग वार अधिकारियों को विभाग के समीक्षा के लिए आमंत्रित किया।
जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर ने कहा कि देव जात्रा, हनुमान जयंती को ध्यान में रखते हुए बैठक अयोजित किया जाना था। सभी विभाग वार नये कार्य योजना को ही बतायेंगे। सम्माननीय सदस्य गण अधिकारियों से शंका समाधान करेंगे जिससे सभा सदन की वक्त जाया नही होगा।
विगत 2-3 तीन वर्षो से सामान्य सभा से असंतुष्ट जनपद सदस्यों ने सभी विभाग के आला अफिसरों की जमकर क्लास लेते हुए विभाग के जनहित कारी योजनों की पोस्टमार्टम की।
विधायक प्रतिनिधि पन्ना लाल ध्रुव ने सभी विभाग के आला अफिसरों को फटकार लगाते हुए कहा कि जनपद सदस्यों के द्वारा जनहितैशी कार्यो को ईमानदारी से करने का निर्देश दिया। सभा में पीडीएफ राशन दुकान में कम चाँवल देना, राशन दुकान के सही समय तक व तय दिनों तक न खुलना, वनोंपज समिति में महुआ खरीदी की जानकारी तथा रोड़ पुल-पुलिया के मुद्दा छाया रहा।
समान्य सभा में ब्लाक के सभी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी व प्रतिनीधि कर्मचारी उपस्थित थे। जनपद पंचायत छुरा के सदस्यों में सभा पति द्वय प्रहलाद यदु, थानेश्वर कंवर,संतराम नेताम, रजनी सतीश चौरे, पुष्पा देवानंद सिन्हा, सुश्री बुंदा साहू जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर, दीपक चन्द्राकार, रिखी राम यादव, अशोक कुमार पटेल, सुख बती टाण्डे, शांति बाई नागेश, हेम लता ध्रुव, अमरीका बाई, सुश्री खिलेश्वरी ध्रुव, सुश्री जागृति आलाराम ठाकुर नर्मदा चेतन साहू सहित जनपद के कर्मचारी गण उपस्थित थे।

guruglobal

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *