लगातार बिजली की डिमांड बढ़ती हुई को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी, के द्वारा लगातार ट्रांसफार्मरों की पावर क्षमता में वृद्धि कर रही। इससे पहले ग्राम मुड़ागांव में लगा, जिला गरियाबंद अंतर्गत ग्राम कोचबाय में भी लगना है। इससे पहले वहां पर 3.15 mva का पावर ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। अब उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। वोल्टेज की समस्या अब राहत मिलेगी। पावर ट्रांसफॉरर का काम 33kv वोल्ट को 11kv वोल्ट में परिवर्तित करती है। फिर 11 केवी अलग-अलग फीडर के माध्यम से ट्रांसफार्मर तक पहुंचती है जो ट्रांसफार्मर 440 वोल्ट में परिवर्तित करके सीधे उपभोक्ता के पास पहुंचती है। फिर स्टेप डाउन ट्रांसफॉरर के माध्यम से घरों तक 220 वोल्टेज बिजली पहुंचती है। पहले जीने के लिए रोटी कपड़ा और मकान ही था अब बिजली भी जुड़ गया है बिना बिजली के आप नहीं रह सकते घर से बिना बिजली के कोई कार्य हो ही नहीं सकता अब बहुत से लोग बिजली पर ही निर्भर है बहुत से काम बिजली पर ही निर्भर है। बिजली व्यवस्था के लिए सुबह 9:00 बजे से ही कार्य में पूरे बिजली विभाग के स्टाफ के सभी कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे गरियाबंद से भी एवं महासमुंद से टीम आए थे। जिसमें कनिष्ठ यंत्री विनय बाग़ सहायक यंत्री यूके दीवान, लाइनमैन अशोक ध्रुव, एवं संविदा कर्मी त्रिभुवन सिंह भानु, भुनेश्वर यादव, नरेंद्र, सबस्टेशन ऑपरेटर भोजराज निषाद, एवं सभी कर्मचारियों की एवं एसडीएम टीम की काफी भूमिका रही। शाम 5:00 बजे तक सुचारू रूप से सभी फीडर चालू कर दिया गया।