1_किसानों के हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए बहुदेशीय परियोजना, लाई जाएगी।2_किसानों को सब्सिडी देकर नहीं बल्कि कृषि उपयोगी वस्तुओं में टैक्स फ्री जैसे डीज़ल रसायनिक दवाई एवं कृषि उपकरण बिना कर किसानों को उपलब्ध कराने की योजना।3_सरकारी कर्मचारी अधिकारियों का वेतन विसंगति दूर करने के लिए आयोग का गठन, किया जाएगा, जो चपरासी से लेकर,आईएएस आईपीएस से लेकर के विधायक सांसद सबका खर्च के मूल्यांकन के हिसाब से वेतन और मेहनताना भत्ता फिर से तय किया जाएगा।4_सरकारी फिजूलखर्ची विज्ञापन पर पूर्ण प्रतिबंध।5_20 ×20, छोटे मकान 1 मंजिला निम्न परिवार, को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली का संवैधानिक अधिकार दिया जाएगा।6_सरकारी स्कूल और सरकारी अस्पताल में अनिवार्य पढ़ाई इलाज,और उसका पूर्ण गठन किया जाएगा।7_विधानसभा सदस्य एवं लोकसभा सदस्य को देश की ओर राज्य की राजधानी के अलावा वहीं क्षेत्रीय स्तर में रहने के लिए सरकारी भवन निर्माण किया जाएगा। लोकसभा एवं विधानसभा कार्यकाल के समय प्राइवेट निजी क्षेत्र में रहने की व्यवस्था के लिए राशि प्रावधान किया जाएगा। एवं राज्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्रियों को ही राजधानी में रहने के लिए सरकारी बंगला दिया किया जाएगा।8_संवैधानिक संस्थाएं ईडी सीबीआई इनकम टैक्स चुनाव, आयोग,सभी को राष्ट्रपति, एवं सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश,हिसाब से काम करने की, प्रावधान किया जाएगा।9_देश के प्रत्येक थानों थाने के अलावा आर्थिक अपराध भ्रष्टाचार संबंधी जांच करने के लिए एजेंसी का गठन किया जाएगा जो केवल भ्रष्टाचार संबंधी ही जांच करेंगे। जो जिला सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्शन से काम करेंगे।10_पूरे देश भर में सरकारी एवं निजी क्षेत्र पर शराब दुकानों को केवल ऑनलाइन बिक्री के माध्यम से किया जाएगा इसमें ब्लैक में शराब से बिकने से छुटकारा मिल जाएगा। सरकारी अधिकारी एवं नेताओं को मुनाफाखोरी रुक जाएगी।11_आजादी के बाद जितने भी जमीन खरीदी बिक्री हुई है उसका पुनः मूल्यांकन किया जाएगा और आय का स्रोत का मूल्यांकन करके पुनः मालिकाना हक किसानों को दिया जाएगा।12_पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक सरकारी कामो एवं क्षेत्र को बिल का सत्यापन करने के लिए निष्पक्ष समितियों का गठन किया जाएगा जो मूल्यांकन करेंगे सरकारी क्षेत्र में किए गए कामों का फिर भुगतान किया जाएगा।13_जनप्रतिनिधि पंचायत हो या पार्लियामेंट जब तक सेवा के कार्य में है तब तक वेतनमान और भत्ता दिया जाएगा सेवा समाप्ति के बाद उनको किसी भी प्रकार का सरकारी वेतन भत्ता बंद कर दिया जाएगा।14_एक देश एक आदमी एक खाता सिस्टम पूरे देश में लागू किया जाएगा एक बैंक खाता के अलावा कहीं और खाता एक आदमी का नहीं होगा।15_सविधान में संपत्ति बनाने का अधिकार में पुनः संशोधन और मूल्यांकन किया जाएगा ताकि लोकतंत्र पैसा तंत्र बनने से रोकना पड़ेगा न्यायपालिका में न्याय मिलने में रुकावट ना हो।16_भारतीय दंड संहिता इंडियन पेनल कोट, का पुनः विचार, एवं आर्थिक अपराध भ्रष्टाचार को संवेदनशील क्राइम अपराध में जोड़ा जाएगा।17_3 बार से अधिक भ्रष्टाचार में पाए गए सम्मिलित कर्मचारियों को सीधा नियुक्ति से बर्खास्त एवं उनके परिवार के किसी भी सदस्य को पुनः सरकारी नौकरी से मिलने से बंद कर दिया जाएगा। निलंबित करने की प्रक्रिया को और कठोर किया जाएगा।18_पशुपालन का बढ़ावा दिया जाएगा।19_लोकतंत्र के तीन स्थंभ व्यवस्थापिका कार्यपालिका और न्यायपालिका को मजबूत किया जाएगा।20_प्रत्येक जिले में उपभोक्ता फोरम ग्राहक संबंधी कोर्ट का निर्माण किया जाएगा।21_आर्थिक सुरक्षा पब्लिक सुरक्षा के लिए काफी संख्या में जवानों की भर्ती किया जाएगा।22_देश में पोर्न वीडियो एवं अश्लीलता पूर्ण प्रतिबंध किया जाएगा।23_देश के सभी मंदिर मस्जिद को राष्ट्रीयकरण किया जाएगा।24_सरकारी संपत्ति सुरक्षा कानून बनाया जाएगा।25_काफी योजनाएं हैं जो श्री गुरु ग्लोबल न्यूज़ के वेबसाइट में नहीं आ रहा है इसके लिए क्षमा प्रार्थी है।