भारत के एजुकेशन सिस्टम में गौरवशाली इतिहास रहते हुए मुगलों को एजुकेशन सिस्टम में पढ़ाया गया?किसने किया?

ऐसा युद्ध जो अन्य युद्धो से कहीं महान है :-” एक मुट्ठी बाजरे के लिए मैं हिन्दुस्थान की सल्तनत गंवा देता ” शेरशाह सूरी ने यह शब्द इसी महान युद्ध के बारे में कहें थे ।।यह बात है 5 जनवरी 1544 ईस्वी की — शेरशाह सूरी ने मारवाड़ पर आक्रमण किया था । उस समय मारवाड़ के राजा राजा मालदेव थे, जो बहुत ही आक्रमक राजाओ ने एक गिने जाते है । गिरी सुमेल नाम के स्थान पर दोनो राजाओ की सेना आमने सामने थी :–राजा मालदेव की सेना की संख्या देखकर शेरशाह शुरी घबरा गया था। अतः उसने षड्यंत्र भरी कूटनीति से काम लिया ।। राजा मालदेव के दो सेनापति थे, जेता ओर कुम्पा, जिनके नेतृत्व में ही पूरे मारवाड़ की सेना का भार था ।पाजी शेरशाह बड़ा धूर्त था, उसने मालदेव के खेमे में यह अपवाह फैला दी, की जेता ओर कुम्पा धन के लोभ में शेरशाह से मिल चुके है । राजा मालदेव अपनी सेना लेकर जेता ओर कुम्पा को छोड़कर वापस जौधपुर लौट गए ।।जेता ओर कुम्पा पर एक तरह से राष्ट्रद्रोह का ही आरोप लग चुका था, अब इस कलंक को कैसे अपने माथे से उतारे ? क्यो की राजा मालदेव के जाने के मतलब था, की जेता और कुम्पा पर आजीवन ग़द्दारी का दाग लगने वाला है ।।उन दोनों वीरो ने जीवन से ज़्यादा महत्वपूर्ण सम्मान चुना, उन्होंने आनन फानन में स्थानीय ग्रामीणों और अपने खेमे के बचे खुचे सैनिकों को मिलाकर 7000 के आसपास की सेना खड़ी की जोश भरे पराक्रम व अदम्य साहस के साथ राव जैता, राव कूंपा, नरा चौहान व अन्य सेनानायक अपने ८ हजार सैनिकों के साथ शेरशाह की ८० हजार अफगान सेना पर काल बन कर पर टूट पड़े। सख्यां बल में कम, लेकिन जुनूनी पराक्रम से लबालब इन सेना नायकों ने शेरशाह की सेना में खौफ भर दिया। मरूभूमि के रणबांकुरो के समक्ष शत्रु सेना के पैर उखड़ने लगे। शेरशाह मैदान छोड़ने का निर्णय करने ही वाला था कि इसी समय संयोग से जलालुद्दीन जलवानी अतिरिक्त सैन्य बल के साथ वहां आ पहुंचे, जिससे पासा पलट गया और प्रमुख सांमत जैता राठौड़, कूंपा राठौड़, चांग के लखा चौहान के दो पुत्र व अनेक मारवाड़ के सरदार आखिरी वक्त तक शत्रु सेना से संघर्ष करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।इस युद्ध में जेता और कुम्पा के पराक्रम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की शेरशाह भी हक्का बक्का होकर कह बैठा ” एक मुट्ठी बाजरे के लिए मैं हिन्दुस्थान की सल्तनत गंवा देता । “लेकिन इस इतिहास को भारत मे सम्मानजनक स्थान कभी नही मिला ।।

मजबूरी का नाम महात्मा गांधी क्यों कहते हैं? भारत को अंग्रेजों से आजादी भगत सिंह चंद्रशेखर, आजाद, नेता जी सुभाष चंद्र बोस, एवं,महान क्रांतिकारियों के, तपस्या और बलिदान से ही आजादी मिला है। आने वाला पीढ़ी हिंसा को अपना रास्ता ना बना ले इसलिए महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा एवं सत्याग्रह को ही सामने लाया गया। सम्राट अशोक चंद्रगुप्त मौर्य जैसे चक्रवर्ती भारत के राजा उनका भी इतिहास भारत के एजुकेशन सिस्टम में नहीं पढ़ाया गया। मुगलों को ही अधिक महत्व दिया गया। लेकिन देश के आजादी में सभी धर्मों का बराबर योगदान है। लेकिन देश का गौरवशाली इतिहास को पेश ढंग से नहीं किया गया।
फिलहाल देश की राजनीति इतनी गंदी हो चुकी है लोकतंत्र पैसा तंत्र बनते जा रहा है सवाल पैदा होता है इसमें दोषी कौन है।? कानून बनाना संसद का काम है दोषी वही है जिस को जनता ने पूर्ण बहुमत का सरकार दिया। भ्रष्टाचार पर कोई ठोस कानून नहीं बना है। पैसा से कानून को चुनौती देने लग गया है। मौलिक अधिकार में संपत्ति बनाने का अधिकार को खुली छूट है। निजी क्षेत्र सार्वजनिक क्षेत्र को खरीदने लग गए हैं। सरकार चलाने वाले पूंजीपति बल्कि सरकार कर्ज में जा रही है। जो सरकार में रहते हैं संवैधानिक संस्थाएं अपने हिसाब से नियंत्रण करती हैं। यह चीजों में अगर बदलाव नहीं किया गया आने वाला समय में बहुत घातक है। भ्रष्टाचार लोकतंत्र का हिस्सा बन चुका है ऐसा सभी जनता को महसूस होने लग गया है। जनता आप को फिर से चुनेगी क्यों चुनेगी क्या आप फिर से सरकार में आकर के मामला फिर रफा-दफा तो नहीं कर देंगे।? यह जनता का सवाल है आपके पास इसका कोई ठोस रणनीति है. जब जागो तभी सवेरा। कांग्रेस को अगर फिर से केंद्र की सत्ता में आना है तो पुराने पाप कर्मों को प्रयासिचित करने के साथ-साथ ठोस निर्णय लेना होगा।

guruglobal

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *