जोजवा ,भोकवा दोनों छत्तीसगढ़ी शब्द है, जोजवा, भोकवा का मतलब होता है जो को तुम कितना भी समझा या पढ़ा दो एबीसीडी नहीं समझेगा,, और आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव है। श्री गुरु ग्लोबल न्यूज़ मानता है छत्तीसगढ़ की जनता समझदार है। अपना मत गोपनीय रखता है। राजनीतिक दल खासतौर पर बीजेपी 2018 की तरह भूल ना करें। बीजेपी आवास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है और पूरे देश को मालूम है 10 सालों में देश का आर्थिक सर्वे होता है जनगणना होता है पर्फेक्ट आंकड़े चाहिए, छत्तीसगढ़ और देश में आदिवासियों का स्थिति क्या है दलित का स्थिति क्या है पिछड़ा वर्ग का स्थिति क्या है सामान्य वर्ग में कौन कमजोर है, जनगणना कराना केंद्र सरकार का काम है। फिलहाल देश के पास नहीं है। केंद्र में भाजपा की सरकार है। जनगणना 2021 में होना था केंद्र सरकार ने जानबूझकर इसे रोकी, आने वाला समय में 2024 में लोकसभा चुनाव उससे पहले जनगणना कराना नामुमकिन है। और बीजेपी उसे कराना भी नहीं चाहती। परफेक्ट डाटा चाहिए। कितने लोगों को आवास मिल गया आर्थिक स्थिति देश की जनता की क्या है कितने को रोजगार मिला कितने बेरोजगार हैं आर्थिक परिस्थिति देश की क्या है यह पर्फेक्ट आंकड़ा फिलहाल नहीं है। पुराने आंकड़े पर देश का आम चुनाव कराना चाहती है भाजपा। छत्तीसगढ़ को देखें, मुद्रा को भटकाने में बीजेपी काम कर। 15 साल आपने किया कार्यकाल किया अपना कार्यकाल का परफेक्ट डाटा पेश करना चाहिए और 5 साल में कांग्रेस ने क्या किया कांग्रेस को भी पेश करना चाहिए यह निष्पक्षता है। अगर आप निष्पक्ष मीडिया को समर्थन करते हैं मैसेज पूरे छत्तीसगढ़ मैं नहीं पूरे देश में जाना चाहिए पूरे वर्ल्ड में जाना चाहिए। फिलहाल भाजपा आवास का मुद्दा उठा रही है और आवास का उनके घोषणापत्र में था दो हजार अट्ठारह में जिसको छत्तीसगढ़ की जनता ने खारिज कर दिया और फिर उसी मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं जनता को मूर्ख समझ रहे हैं या खुद मूर्ख है यह ग्लोबल न्यूज़ को भी समझ में नहीं आ रहा है। अपने देश में एजुकेशन अस्पताल रोजगार के लिए 15 साल में कितना काम किए यह इस मुद्दे पर और कांग्रेस के 5 साल में कितना कार्य हुआ इस मुद्दे पर परफेक्ट आंकड़े लेकर के जनता के पास आना चाहिए जो भाजपा नहीं कर रही है। किसानों के लिए कितना काम की है कितना डैम बनाएं यह आंकड़ा लाना चाहिए। जबकि इनके एक महासमुंद के सांसद चुन्नीलाल साहू कांग्रेस के कार्यकाल में बने बांध सिकासेर बांध में अतिरिक्त नहर के के लिए पदयात्रा की है राज्यपाल के पास लेटर दिए लेकिन इनके 15 साल के कार्यकाल में इसका ना सर्वे किए ना किसानों का भूमि अधिकृत कीये है अब कांग्रेस के आने के बाद फिर राजनीति कर रहे हैं। भाजपा किसानों के लिए कितना बांध 15 साल में बनाएं कितने भूमि को सिंचित की है यह परफेक्ट आंकड़ा जनता के पास लाना चाहिए। बीजेपी छत्तीसगढ़ को कभी धर्मांतरण के मुद्दे पर राजनीति करती है। और उनके सोशल मीडिया में बजरंग दल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोग हिंदू-मुस्लिम में आपत्तिजनक पोस्ट डालते रहते हैं जो देश की एकता और अखंडता की अखंडता के लिए बहुत खतरनाक है। छत्तीसगढ़ के वर्तमान कांग्रेस सरकार को भी ऐसे मीडिया और ऐसे के ऊपर कार्रवाई करना चाहिए जो कांग्रेस भी नहीं कर रही है। छत्तीसगढ़ में कवर्धा की घटना याद है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और इतना बड़ा धार्मिक तूल पकड़ लिया था जो प्रशासन की नाकामियां साबित हुई जो मामला नियंत्रण हो सकता था बढ़ गया आने वाला समय में भी ऐसी घटनाएं हो सकती है प्रशासन और शासन को सतर्क रहने की जरूरत है।