छत्तीसगढ़ में बढ़ता आप का कारवां।#आम आदमी पार्टी।

मोनिका साहु बनी मुड़ागाव ब्लॉक का ब्लॉक अध्यक्ष (महिला विंग)APP ब्लॉक अध्यक्ष (महिला विंग) राम बाई दीवान के माध्यम से एवं ब्लॉक अध्यक्ष चमन यादव के साथ मिलकर ग्राम करचाली के श्रीमति मोनिका साहु को महिला विंग का ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया ,ब्लॉक अध्यक्ष चमन यादव ने कहा, अब जनता दोनो पार्टी बीजेपी कांग्रेस से त्रस्त हो गया है, पहले आम जनता के पास कोई विकल्प नहीं था, इसलिए पहले कांग्रेस को वोट देते थे ,कांग्रेस अच्छा काम नहीं करता तो बीजेपी को जिताते थे ,ऐसा प्रक्रिया चलते रहते थे , जिस तरह दिल्ली मे अच्छा शिक्षा और स्वास्थ्य माड़ल है ,ये पूरे दुनिया मे प्रसिद्ध है ,चाहे। महिलाओ के सम्मान की बात हो, चाहे पेंसन की बात हो, पुरा देश मे दिल्ली माडल फेमस है , अब छत्तीसगढ की जनता को भी पसंद आने लगी है । जिस गांव मे हम लोग जाते है वहां से लोगो का प्यार सम्मान काफी मिल रहा है ,और दिनों दिन हमारे कार्यकर्ताओ की संख्या बड़ रही है , हमे विस्वास है आने वाले चुनाव मे हमारा प्रदर्शन सबसे अच्छा रहेगा । ब्लॉक अध्यक्ष मोनिका साहु ने ,जागेश्वर साहु, केशो राम निषाद,पवन चक्रधारी,चैत राम ध्रुव, पोहत ध्रुव, तोमेश्वर साहु , गेवर चंद निषाद ,यामिनी साहु ,हिरा बाई निषाद ,चम्पा बाई ध्रुव ,हेमिन साहु , आदि ने आम आदमी पार्टी मे प्रवेश कराया और श्रीमती मोनिका साहु ने कहा की ,मै पार्टी मे पूर्ण सत्य निष्ठा के साथ काम करूंगी और पार्टी के संगठन को मजबूत करने का काम भी करूंगी ।शिक्षा अउ स्वास्थ्य के गढ़,बनहि हमर छत्तीसगढ़।

एंटी करप्शन मूवमेंट से आंदोलन से तैयार हुई आम आदमी पार्टी कम समय में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलना एक प्रकार की भारत की राजनीति में इतिहास है। लगातार विधानसभा चुनाव में दिल्ली में जीत के बाद अब इनका दिल्ली एमसीडी में खुद का मेयर है। पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी को सफलता मिलने के बाद गुजरात चुनाव में बीजेपी के गढ़ में 12 परसेंट वोट शेयर लेकर के सेंधमारी हो गया। खासतौर में अब उनका नजर दिल्ली से अलग हटकर हिंदी बेल्ट राज्यों में है राजस्थान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ 2023 में जहां विधानसभा चुनाव है जहां केवल भाजपा और कांग्रेस हैं। उनके वोट में आम आदमी पार्टी को सेंधमारी हो सकती है बिल्कुल उम्मीद है।
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पिछले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन करके छत्तीसगढ़ से भाजपा और कांग्रेस के 12 परसेंट वोट शेयर हासिल करके लगभग 7सीटें जीती थी। अजीत जोगी के निधन के बाद यह पार्टी अब खुद अपने अस्तित्व के लिए ही संघर्ष कर रही है। सवाल यह भी होता है क्या इसके वोट परसेंट में आम आदमी पार्टी एंटी बीजेपी एंटी कांग्रेस के वोट बैंक में सेंधमारी क्या कर सकती है?
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ब्यूरोक्रेसी छोड़ करके राजनीति में आए। इनके पास कूटनीति और रणनीति का राजनीति का दिमाग नहीं है यह कहना मूर्खता होगी। इनकम टैक्स कमिश्नर रह चुके हैं हाई प्रोफाइल नौकरशाह रह चुके हैं उनको को पूरा सिस्टम मालूम है। आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया है राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला मतलब देश में कहीं भी चुनाव हो आम आदमी पार्टी का चुनाव आयोग सिंबल लगाना ही पड़ेगा चाहे लोकसभा हो या विधानसभा। राष्ट्रीय पार्टी होने से कैंडिडेट खोजने नहीं पड़ते इतने कैंडिडेट मिलते हैं कि पार्टी को मंथन करना पड़ता है किसको दे। पंजाब और दिल्ली में कार्य को प्रदर्शन करके इनको यहां भी उम्मीद है। राजनीति और क्रिकेट अनिश्चितताओं खेल होता है राजनीति और क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है।
छुरा क्षेत्र के पढ़े-लिखे युवा चमन यादव आम आदमी पार्टी के लिए संगठन के लिए संगठन जोड़ने में काम कर रहे हैं। अपने क्षेत्र के अच्छे-अच्छे युवाओं को जोड़ने का काम कर रहे हैं।

guruglobal

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *