मोनिका साहु बनी मुड़ागाव ब्लॉक का ब्लॉक अध्यक्ष (महिला विंग)APP ब्लॉक अध्यक्ष (महिला विंग) राम बाई दीवान के माध्यम से एवं ब्लॉक अध्यक्ष चमन यादव के साथ मिलकर ग्राम करचाली के श्रीमति मोनिका साहु को महिला विंग का ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया ,ब्लॉक अध्यक्ष चमन यादव ने कहा, अब जनता दोनो पार्टी बीजेपी कांग्रेस से त्रस्त हो गया है, पहले आम जनता के पास कोई विकल्प नहीं था, इसलिए पहले कांग्रेस को वोट देते थे ,कांग्रेस अच्छा काम नहीं करता तो बीजेपी को जिताते थे ,ऐसा प्रक्रिया चलते रहते थे , जिस तरह दिल्ली मे अच्छा शिक्षा और स्वास्थ्य माड़ल है ,ये पूरे दुनिया मे प्रसिद्ध है ,चाहे। महिलाओ के सम्मान की बात हो, चाहे पेंसन की बात हो, पुरा देश मे दिल्ली माडल फेमस है , अब छत्तीसगढ की जनता को भी पसंद आने लगी है । जिस गांव मे हम लोग जाते है वहां से लोगो का प्यार सम्मान काफी मिल रहा है ,और दिनों दिन हमारे कार्यकर्ताओ की संख्या बड़ रही है , हमे विस्वास है आने वाले चुनाव मे हमारा प्रदर्शन सबसे अच्छा रहेगा । ब्लॉक अध्यक्ष मोनिका साहु ने ,जागेश्वर साहु, केशो राम निषाद,पवन चक्रधारी,चैत राम ध्रुव, पोहत ध्रुव, तोमेश्वर साहु , गेवर चंद निषाद ,यामिनी साहु ,हिरा बाई निषाद ,चम्पा बाई ध्रुव ,हेमिन साहु , आदि ने आम आदमी पार्टी मे प्रवेश कराया और श्रीमती मोनिका साहु ने कहा की ,मै पार्टी मे पूर्ण सत्य निष्ठा के साथ काम करूंगी और पार्टी के संगठन को मजबूत करने का काम भी करूंगी ।शिक्षा अउ स्वास्थ्य के गढ़,बनहि हमर छत्तीसगढ़।