मनीष कश्यप संघी पत्रकार के साथ-साथ बन गया हिस्ट्रीशीटर ऑफ बिहार,। अपने यूट्यूब चैनल एवं सोशल मीडिया में आपत्तिजनक कमेंट भद्दी भद्दी गालियां का प्रयोग करने वाला मनीष कश्यप के ऊपर पहले से कई मामले चल रहे हैं। एवं उनके ऊपर पैसा वसूली, दंगे भड़काने हिंसा फैलाने एक दूसरे राज्य में नफरत फैलाने एवं अफवाह को तूल पकड़ाआने का आरोप है। तमिलनाडु के कोयंबटूर में, एक दूसरे के हिंसा के वीडियो को बिहार के मजदूरों से, जोड़कर उसको सही बताना और उसी अफवाह वाले वीडियो को अपने चैनल में प्रसारित करने का इसके ऊपर आरोप है। खबर वायरल होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री तुरंत अपने आला अधिकारियों को तमिलनाडु में भेज करके जानकारी लिया गया उसके बाद तमिलनाडु के डीजीपी एवं तमिलनाडु के प्रशासन ने इस झूठी खबर को खंडन किया। तमिलनाडु में बिहार के श्रमिक की हत्या हुई है उसमें तमिलनाडु के किसी भी नागरिक का कोई हाथ नहीं है जबकि झारखंड के वही काम कर रहे, हत्या आपसी रंजिश से हुई है,वहीं आरोपी है और उसको गिरफ्तार किया जा चुका है। तमिलनाडु प्रशासन ने अपने टि्वटर हैंडल में दिया बिहार के श्रमिक यहां सुरक्षित है इस प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है।



