_सत्ता में रहकर कांग्रेस की दूरदृष्टि नहीं और लापरवाही का नतीजा खुद भुगत रही है_**राहुल गांधी विदेश दौरे पर थें पर सोशल मीडिया के ट्विटर में ब्लू स्टार मिले यानी वेरीफाई अकाउंट से किया जा रहा है कोई फर्जी आदमी नहीं है, हुए बीजेपी के नेताओं से ऐसा फोटो को वायरल किया जा रहा है, और सोशल मीडिया में कांग्रेस के नेता इसको फोटोशॉप बता रहे हैं, मतलब फोटो में छेड़छाड़ किया है, विवेचना करें तो इसमें कांग्रेस का ही लापरवाही है माना जा रहा था ना जा सकता है। क्योंकि संचार क्रांति का जनक स्वर्गीय राजीव गांधी को माना जाता है सोशल मीडिया इंटरनेट कांग्रेस के जमाने में आ चुकी थी। तब ऐसे फोटो साफ एवं अफवाह एवं फर्जी तरीके से फोटो को छेड़छाड़ कर कर के बड़े नेताओं को बदनाम करने पर कोई ठोस कानून क्यों नहीं बनाया। आज सत्ता में बीजेपी है और बीजेपी कांग्रेस के कई नेताओं को ऐसे फोटो शॉप एवं वीडियो को छेड़छाड़ करके जनता के सामने पेश कर देती है और अफवाह फैल जाती है और कांग्रेस उसे सोशल मीडिया में डिफेंस नहीं कर पाती इसका परिणाम रहता है कांग्रेस को काफी नुकसान झेलना पड़ता है। कांग्रेस के कई सांसद पार्लियामेंट में है किसी ने इसको पेमेंट में आवाज क्यों नहीं उठाया यह कांग्रेस की खुद लापरवाही का से सवाल पैदा होती है। कांग्रेस में कई राज्यों में सरकार है ऐसे अफवाह फैलाने के लिए कानून क्यों नहीं बनाया और कार्रवाई क्यों नहीं किया गया जबकि आपके पास पुलिस और सिस्टम पास में है। ऐसे कई विपक्षी नेताओं को सोशल मीडिया और आईटी सेल से बदनाम करते हैं फिर भी विपक्ष के लोग सोशल मीडिया में जवाब देते हुए रह जाते हैं पर भी इस पर कानूनी कार्रवाई नहीं कर पाते हैं बल्कि कांग्रेस इस पर कोई शासन में रहकर कोई ठोस कानून नहीं बना पाई और फिलहाल बीजेपी सत्ता में है और कांग्रेस और अन्य राष्ट्रीय क्षेत्रीय दल विपक्ष में है। सोशल मीडिया में आईटी सेल के द्वारा ऐसे कई अनगिनत फर्जी वीडियो मिल जाएंगे फोटो मिल जाएंगे जिसे फोटोशॉप करके छेड़छाड़ किया जाता है पर इसमें कांग्रेस का ही लापरवाही का नतीजा है जो पार्टी भुगत रही है और जनता के बीच सोशल मीडिया में अफवाह चली जाती है क्योंकि इस पर कोई ठोस कानून नहीं बना है बस सोशल मीडिया तक ही सीमित रह जाता है और आज के दौर में सोशल मीडिया काफी मजबूत कड़ी माना जाता। कांग्रेस पार्टी से सवाल यही है क्या आपके इतने सांसद हैं पार्लियामेंट में फर्जी अफवाह वीडियो पर कोई सवाल उठाए हैं इस पर कोई ठोस कानून बनाने की बात कहे हैं ऐसे फर्जी करने वालों को जेल में डालने का काम किए हैं। बस सोशल मीडिया में जवाब देने से कुछ नहीं होगा। पब्लिक के बीच गलत मैसेज को कभी खंडन किया है कि ऐसे लोगों को कार्रवाई किए हैं।
