कांग्रेस सरकार की बजट आम लोगो और सविदा कर्मचारी को छलावा ।आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष चमन यादव ने कहा , यह बजट आम लोगो को कोई फायदा नहीं ,छत्तीसगढ़ के आम जनता, किसान और सविदा कर्मचारी के साथ धोखा किया है, काहा था की छत्तीसगढ़ मे काग्रेस की सरकार बनते ही 10 दिनों के अंदर सविदा कर्मचारी को नियमितीकरण किया जाएगा जो किया नहीं , बजट मे पूर्व की बीजेपी सरकार की 2 वर्ष की बाकी के बोनस को देने का वादा को पुरा नहीं किया।चिट फंड कंपनी मे लोगो के पैसा को देने का वादा इस बजट मे कोई उल्लेख नहीं , समाजिक सुरक्षा पेंसन को 500 किया है ये भी अन्याय है, बढ़ती हुई महगाई मे 500 से क्या होगा? मार्केट से 2 दिन का खाने का सामग्री तक नहीं आएगा तो महीना का गुजारा कैसे होगा ।आम लोगो को फायदा केवल आम आदमी पार्टी हि दे सकता है ,आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ मे दिल्ली मॉडल को लागु किया जाएगा , दिल्ली माडल छत्तीसगढ़ मे लागु होने पर प्रेत्येक परिवार मे 10 से 15 हजार रूपए की बचत होगी जिससे महगाई से राहत मिलेगी जैसे कि 18 साल से 60 वर्ष तक की सभी महिलाओ को 1000 प्रति माह सम्मान राशि दी जायेगी इससे महिलाओ की आत्मनिर्भरता सुदृढ़ होगी ,और सभी प्रकार का पेंसन को 2500 किया जाएगा , शिक्षा और स्वाथ्य के बारे मे बताने की जरूरत नहीं यह बात पुरा दुनिया जानती है। शिक्षा अउ स्वास्थ्य के गढ़, बनहि हमर छत्तीसगढ़ ।

