प्रिंट मीडिया के खबर के माध्यम से पता चल रहा है,सिकासेर, जलाशय, प्रस्तावित नहर लाइन, पदयात्रा कर रहे हैं। तो किसानों को सवाल करना चाहिए 15 साल में भाजपा ने किसानों के लिए कितने डैम का निर्माण किए जिस डेम के लिए नहर की मांग कर रहे हैं उसे कई साल पहले कांग्रेस ने बनाया है और किसानों के लिए कांग्रेस ने कई बड़े बड़े डैम देश एवं छत्तीसगढ़ राज्य में बनाए हैं जब उनका सरकार रहा है। यह सब आने वाला चुनाव के समय देखते हुए किसानों को गुमराह करने का काम भाजपा कर रही है। 15 साल में किसानों के लिए कितना काम किए। यहां के , यहां से विधायक रहे एवं अविभाजित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री तक रहे स्वर्गीय श्यामाचरण शुक्ल जिन्होंने इस क्षेत्र के लिए एवं छत्तीसगढ़ के लिए बड़े-बड़े डैम का निर्माण करवाएं जो अनगिनत है किसानों के लिए काम किए इसलिए छत्तीसगढ़ एवं राजिम विधानसभा की जनता, कहते हैं,और हमेशा अमर रहेंगे श्यामाचरण शुक्ल अमर रहेंगे जिन्होंने किसानों के लिए बड़े डैम का निर्माण की अब सवाल पैदा होता है ,भाजपा ने 15 साल तक कितने बांध निर्माण किए।छुरा विकासखंड के अंतर्गत पीपरछड़ी डैम आता है जो अधूरा है बीजेपी को विपक्ष की भूमिका, की भूमिका निभाना चाहिए इसलिए नहीं निभा रही है क्योंकि उन्होंने वादा किया था पीपर छड़ी डैम बना देंगे पर 15 साल तक नहीं बना पाए जिसका नहर का निर्माण कार्य वर्तमान कांग्रेस सरकार कर रही है।
भाजपा छत्तीसगढ़ में 15 साल के कार्यकाल में कितने बांध का निर्माण कराएं यह छत्तीसगढ़ के सामने आने वाला चुनाव में डाटा पेश करना चाहिए। यह सब चुनावी राजनीति के अलावा कुछ नहीं लगता है किसान पर गुमराह की राजनीति स्पष्ट दिखाई। नहर निर्माण के लिए पदयात्रा कर रहे हैं 4 साल तक क्या कर रहे थे।पीपर छड़ी डैम नहीं बनने के कारण जिसका 15 साल शासन करने मैं केवल भाजपा ही जिम्मेदार है जो कांग्रेस सरकार नहर निर्माण कर रही है वाटर लेवल नीचे गिर रहा है कई नलकूप फेल हो रहे हैं पर भाजपा को इस पर कोई ध्यान नहीं है विपक्ष की भूमिका नहीं निभा रही है इस पर कब पदयात्रा करेंगे जिसका निर्माण भाजपा के कार्यकाल में नहीं हो पाया। पिपरछेड़ी डैम बन जाएगा तो यहां के किसानों के लिए कई समस्या दूर हो जाएंगे। डैम बनने से कई नलकूप ऑटोमेटिक जरूरत खत्म हो जाएगी और विद्युत की समस्या वोल्टेज की समस्या भी क्षेत्र के किसानों के लिए, ऑटोमेटिक ठीक हो जाएगी।जिस जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 ने डॉ श्वेता शर्मा को सदस्य एवं जिला गरियाबंद अध्यक्षा तक बनाया । उस क्षेत्र से ही लापता हो गई है। अब चुनाव में टिकट मांगने के चक्कर में बीजेपी नेताओं के साथ इनका पूरा राजिम,विधानसभा पर पोस्टर दिखाई दे रहा है श्वेता शर्मा का।इनके वादे श्रीमती लक्ष्मी साहू पूरा कर रही हैं, उदाहरण के लिए जरगांव पुल का वादा श्वेता शर्मा ने किया था। पूरा लक्ष्मी साहू ने किया। पिपरछेड़ी डैम नहर का निर्माण कार्य प्रगति पर है फिलहाल नहर का काम रुक गया है। इसके लिए क्षेत्र के अन्य राजनीतिक पार्टियों के जनप्रतिनिधियों को लक्ष्मी साहू का साथ देना चाहिए। पिपरछेड़ी डैम लक्ष्मी साहू के क्षेत्र में आता है और लक्ष्मी साहू इसके लिए बहुत प्रयास कर रही हैं निर्माण कार्य जल्दी होने के लिए।यह केवल पोस्टर वाले नेता है जो चुनाव के समय पोस्टर लगता है बीच में जनता के वास्तविक समस्याओं से कोई मतलब नहीं, जनप्रतिनिधि को जनता के समस्याओं को हमेशा कार्य करना चाहिए पर ऐसा पूर्व होने के बाद नहीं करते यह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केवल लिखने का नाम मात्र बन जाते हैं। पिपरछेड़ी डैम निर्माण के लिए धरना प्रदर्शन करेंगे कहोगे तो बिल्कुल नहीं आएंगे।