फिर से दुनिया में करोना का नया वैरीअंट बीएफ 7, का चाइना में दिखाई दे रहा है। दुनिया के अन्य देश अमेरिका और जापान में भी इसका असर दिखाई देने लग गया है,। विशेषज्ञ लोग यही राय दे रहे हैं भारत में इसका असर दिखाई नहीं देगा। भारत में बहुत बड़ी आबादी वैक्सीनेट हो गई है, बूस्टर डोज के लिए ही प्रयास करना चाहिए। एवं विदेश से आने जाने वालों के लिए विशेष निगरानी रखने की जरूरत है। उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली में केंद्र सरकार समीक्षा बैठक स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से शुरू कर चुकी है। भारत में बीएफ 7 के 3 वैरीअंट मरीज मिल चुके हैं। उनका स्वास्थ्य अभी ठीक है। एयरपोर्ट पर फिर से विदेश से आने जाने वालों के लिए जांच शुरू हो चुकी है। 2019 में जब पहली बार भारत में करोना आया था तो शुरुआती महीनों में असर दिखाई नहीं दिया था पर यह फरवरी एवं मार्च में काफी विकराल रूप से बढ़ गया था। स्वास्थ्य विभाग एवं शासन प्रशासन के लिए फिर से चुनौती दिखाई देने लग गया है। चाइना में इसका विकराल रूप दिखाई दे रहा है पर भारत में इसका कितना असर होगा कितना नुकसान पहुंचाएगी यह संदेह का विषय बना हुआ है सतर्कता जरूरी है एवं सावधानी एवं नियम गाइडलाइन फिर से शासन और प्रशासन जारी कर सकती है। करोना से वस्तुओं की कालाबाजारी एवं महंगाई में काफी प्रभावित पड़ता है वस्तुओं की कालाबाजारी करने वाले इसका फायदा जरूर उठाते हैं यह ध्यान देने की जरूरत है शासन और प्रशासन के लिए।
भारत जोड़ो यात्रा रोकने के लिए करोना का बहाना?
