शाहरुख और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का अभी केवल गाना ही रिलीज हुआ है फिल्म रिलीज होने में एक महीना का समय है। उस गाने के बोल है बेशर्म रंग कहां देखे दुनिया वालों ने, हमें तो लूट लिया इश्क वालों ने, इस गाने में दीपिका पादुकोण ब्रा और बिकनी पहन कर नाच रही है। सोशल मीडिया के हिसाब से देखें तो कुछ सीन में दीपिका पादुकोण भगवा वस्त्र पहनकर अश्लील नित्य कर रही है उनका विरोध हो रहा है। कई यूजर पंडित जवाहरलाल यूनिवर्सिटी गई थी इसलिए उनका विरोध कर रहे हैं। शाहरुख खान पाकिस्तान को पैसा डोनेट किए थे इसलिए विरोध कर रहे हैं। कई यूजर लिख रहे हैं शाहरुख खान सुशांत सिंह राजपूत का अपमान किया था इसलिए इसलिए विरोध कर रहे हैं। विरोध करने वाले में अधिकतर संगठन बीजेपी के अन्य जुड़े हुए संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए लोग ही विरोध कर रहे हैं। फिल्म का प्रमाण पत्र देने का काम सेंसर बोर्ड करती है। यह कई पहला फिल्म नहीं है जिसमें कोई कलाकार बिकनी और ब्रा पहनकर नाच रही है। अगर अश्लीलता का ही विरोध करना है तो विरोध करने वालों से ग्लोबल न्यूज़ यही चाहता है सोशल साइट पर गूगल पर सीधे पोर्न साइट खुल जाते हैं अश्लीलता के कई वेबसाइट ऑनलाइन दिखाई देते हैं इसका बाइकाट करना चाहिए। यह गंदा सीन युवाओं को प्रभावित कर रहे हैं इसका विरोध करना चाहिए। फिल्म का विरोध करने का कोई ठोस कारण भी होना चाहिए। रंग के आधार पर विरोध करना उचित नहीं है। यह गाना बहुत बढ़िया है सीन भले ही अश्लीलता है लेकिन यही जमाना आ गया है इसको आप आसानी से खत्म नहीं कर सकते जिस प्रकार भ्रष्टाचार को खत्म करना इतना आसान नहीं। इस गाने में म्यूजिक और बढ़िया सीन है गाना आने वाला समय में हिट हो सकती है।
सोशल मीडिया में पठान फिल्म का कर रहें विरोध।
