छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छुरा नगर एवं फिंगेश्वर में भेंट मुलाकात के लिए जनता के सामने रूबरू हुए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विधानसभा दौरे के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार की चल रही योजनाओं को जनता के सामने विस्तार से बताएं एवं जनता की समस्या भेंट मुलाकात एवं निराकरण करने का घोषणा कियें। जनता की समस्याओं को एप्लीकेशन को पंजीयन कर सभी एप्लीकेशन को लिए। गरियाबंद जिला के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत एवं राजिम विधानसभा के विधायक अमितेश शुक्ला एवं जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव मिश्रा प्रदेश सचिव अकाश दिक्षित, युवा नेता हरीश यादव युवा कांग्रेस महासचिव अफजल खान एनएसयूआई जिला अध्यक्ष रितेश दीक्षित युवा किसान नेता गोल्डन कुमार एवं अन्य कांग्रेस के नेतागण मुख्यमंत्री जी का स्वागत किए भेंट मुलाकात कार्यस्थल पर पहुंचे। क्षेत्र के विधायक अमितेश शुक्ला क्षेत्र की समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने रखें। विधायक अमितेश शुक्ला ने कहे छुरा में एसडीएम 1 दिन आते हैं जनता का समस्या यही प्रमुख है। इसका अनुभाग का पूर्ण दर्जा मिले यहां सप्ताह के 6 दिन कार्यालय बढ़िया से चले। एवं पांडुका तहसील छुरा से काफी दूर है उसे उप तहसील का दर्जा मिले। मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं को विस्तार से सुन कर के तुरंत घोषणा किए। छुरा में रजिस्ट्रार कार्यालय एवंअनुभागिय sdmअधिकारी प्रतिदिन कार्यालय में बैठेंगे। ग्राम पंचायत कोपरा को नगर पंचायत का दर्जा। पंक्तियां में 33 केवी सब स्टेशन एवं हाईस्कुल। सरगबुदिया तलाब को सोदरीकरण, एवं फिंगेश्वर को पूर्ण तहसील का दर्जा। एवं कॉलेज के लिए अन्य भवन निर्माण। एवं अन्य घोषणा कीयें। भूपेश सरकार का कोविड-19 महामारी में 2 साल में राजस्व का काफी नुकसान हुआ। फिर भी भूपेश सरकार किसानों एवं विभिन्न योजनाओं के लिए बहुत अच्छा से कार्य कर रही है कई ऐसे कार्य किए हैं। जो पिछली बीजेपी की 15 साल में नहीं हुआ। छत्तीसगढ़ की जनता इतिहास देखें तो समय देती है मौका देती है। छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के लिए कई प्रकार की योजना लाई है जिसमें प्रमुख रूप से धान पूरे देश भर में सबसे अधिक मूल्य छत्तीसगढ़ के किसानों को मिल रहा है। एवं राजीव गांधी न्याय योजना से, बोनस की राशि मिल रही है। एवं गोबर खरीदी। बिजली बिल हाफ योजना,एवं किसान एवं भूमिहीन को आर्थिक सहायता एवं कई प्रकार की योजनाएं चल रही है जो भूपेश सरकार के लिए काफी अच्छी है और भूपेश सरकार पर जनता अच्छा लोकप्रियता हासिल कर रही है। बिल्कुल छत्तीसगढ़ सरकार फिर रिपीट करेगी यह तय है हो चुका है। आने वाला समय में और बहुत कार्य छत्तीसगढ़ सरकार कर सकती है। जो रमन सिंह सरकार ने किसानों का बोनस 2014_15 साल का नहीं दिए थे वह आने वाला समय में भूपेश सरकार किसानों के लिए बोनस की सौगात दे सकती है जो पिछले सरकार ने नहीं दिया है। एवं राजीव युवा मितान क्लब के रोजगार के लिए और योजना बना सकती है एवं मनरेगा को एग्रीकल्चर से जोड़ने की पॉलिसी बना सकती है। जिसको ग्रामीण क्षेत्र में और रोजगार और अवसर मिल सकते हैं। फिलहाल छत्तीसगढ़ सरकार जनता के बीच लोकप्रिय है किसानों के बीच भी लोकप्रिय है और छत्तीसगढ़ में किसान प्रमुख रूप से सरकार के समर्थन में काम कर सकते हैं। एवं आरक्षण के मुद्दे पर आरक्षण लागू करने पर सभी समाज खुश है। एवं अधिकारी कर्मचारी वर्ग अभी कांग्रेस सरकार से फिलहाल खुश हैं। संविदा कर्मी के लिए आने वाला समय में कुछ सरकार कार्य कर सकती है।