मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आ सकते हैं भेंट मुलाकात राजिम विधानसभा दौरे पर।

गरियाबंद जिले के दोनों विधानसभा वृंदा नवागढ़ एवं राजिम के दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आ सकते हैं हालांकि अभी मैसेज वायरल हो रहा है अधिकारिक तौर पर यह प्रोटोकॉल जारी नहीं हुआ है। पिछला दौरा किसी कारणवश स्थगित हुआ था जो 19 और 20 नवंबर को मैसेज आया था। इस बार उम्मीद है जरूर आएंगे। आम जनता से ग्लोबल न्यूज़ अपील एवं निवेदन करता है जिनका जो समस्या है सीधे मुख्यमंत्री के पास दे सकते हैं व्यक्तिगत समस्या एवं जन समूह की समस्या। एवं छत्तीसगढ़ सरकार को अपने स्तर पर कोई कार्य के लिए सुझाव भी दे सकते हैं। कई समस्याओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तुरंत निराकरण करेंगे एवं जितने भी आवेदन आएंगे अलग-अलग विभाग को अलग करके उनके समीक्षा बैठक में निराकरण करेंगे। अधिक से अधिक संख्या में आकर एवं जिन का जो समस्या है सीधे मुख्यमंत्री को आवेदन दे सकते हैं। जिनका जो समस्या है लिखित पेन या अपना आवेदन टाइप करा कर जरूर रखें। फिर बाद में कार्य नहीं होने पर अपना समस्या क्षेत्रीय नेताओं को ना कहें जिनका जो समस्या है सीधे मुख्यमंत्री के पास दे सकते हैं।

guruglobal

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *