गुजरात के पहले चरण की 89 सीटों पर मतदान हुआ जिसमें मतदान लगभग औसत 60% वोटिंग हुई। पिछले विधानसभा चुनाव की अपेक्षा 2022 में कम मतदान दर्ज हुआ है जब जब मतदान प्रतिशत घटा है बीजेपी की सीटें भी कम हुई है। सबसे अधिक मतदान 2012 के विधानसभा चुनाव में हुए जब बीजेपी के चेहरा प्रधानमंत्री के चेहरा के रूप में उस समय के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी हो गए थे। उस समय 71% वोटिंग दर्ज हुआ था। बीजेपी को 117 सीटें में जीत हासिल हुई थी। एवं 2017 के चुनाव में 67 परसेंट वोटिंग रहा जिसमें बीजेपी को 99 सीटों पर जीत हुई। गुजरात में 27 सालों से बीजेपी सत्ता में है। जिसमें बीजेपी को अब तक 48 से 49 परसेंट वोंट हर चुनाव में हसिल हो रहा है। अब तक के चुनाव में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का वोट परसेंट 38 से 39 एवं 2017 के चुनाव में 41परसेंट तक रहा है। दूसरे चरण का वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। एवं मतगणना 8 दिसंबर को होगी। लेकिन खास बात गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी की मौजूदगी है। आम आदमी पार्टी के संयोजक दावा कर रहे हैं गुजरात चुनाव जीत रहे हैं। आम आदमी पार्टी सबसे अधिक लोक लुभावने वादे पर चुनाव लड़ रही है जिसमें फ्री बिजली। मुफ्त स्वास्थ्य मुक्त शिक्षा एवं महिलाओं को आर्थिक सहायता एवं बेरोजगारों को भत्ता। आम आदमी पार्टी का भी वोट परसेंट धीरे-धीरे बढ़ रही है उनका मुख्य नजर 6 परसेंट राष्ट्रीय लेवल में वोट हासिल कर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाना भी है। राजनीति के जानकार यह मान रहे हैं गुजरात में त्रिकोणीय मुकाबला है। कई सीटों पर बीजेपी के बागी प्रत्याशी भी बीजेपी का खेल बिगाड़ सकते हैं। केंद्र में गृह मंत्री और प्रधानमंत्री उनके गृह राज्य गुजरात है। साथ ही गुजरात में कई केंद्रीय मंत्री चुनाव प्रचार में लगे हैं। पूरा का पूरा कैबिनेट इन दिनों गुजरात में डोर टू डोर प्रचार कर रही है। राजनीति में दिलचस्पी रखने वालों के लिए आने वाला 8 दिसंबर के गुजरात चुनाव के परिणाम इंतजार सबको है वह आगे की दशा और दिशा देश की क्या होगी वह तय करेंगे। गुजरात दंगों के बाद बीजेपी सबसे ज्यादा सीट 127 सीटें लाई थी प्रधानमंत्री अहमदावाद में यह दावा कर रहे हैं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सबका रिकॉर्ड तोड़ कर सबसे अब तक कि ज्यादा सीटें बीजेपी लाएगी।