पूर्व कमिश्नर केजरीवाल ने बीजेपी को करेंसी में उलझा दिया!

आम आदमी पार्टी के संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री, ब्यूरोक्रेट से राजनीति में आकर, की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी को राजनीति में उलझा दिया, गिरते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था रुपए का लगातार डॉलर के मुकाबले गिरने को भारतीय करेंसी में लक्ष्मी एवं गणेश का चिन्ह लगाने का प्रधानमंत्री मोदी को अपील करके राजनीति गरमा दिए हैं,। भारतीय अर्थव्यवस्था फिलहाल सबसे राजनीतिक इतिहास में सबसे बुरा दौर में गुजर रही है। भारतीय करेंसी डॉलर के मुकाबले, फीलहाल ₹83 है। और गिरने का उम्मीद है। यहां के कई प्राइवेट सेक्टर रुपए को डालर में बदलकर के यहां से बाजार खत्म करके वापस जा रहे हैं। भारत में व्यापारी घाटा लगातार बढ़ रहा है। भारतीय करेंसी में महात्मा गांधी की तस्वीर है महात्मा गांधी का तस्वीर बाद में जोड़ा गया पहले भारतीय करेंसी में अशोक स्तंभ रहता था उसको हटा करके महात्मा गांधी जोड़ा गया अब लक्ष्मी और गणेश को जोड़ने की बात हो रही है एवं आम आदमी पार्टी बीजेपी दोनों सोशल मीडिया ट्विटर फेसबुक एवं इंस्टाग्राम में आपस में वार्तालाप चल रही है। गुजरात चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी का हिंदू कार्ड खेल रही है बीजेपी को उसे उगलते बन रहा है ना निगलते ना समर्थन करते, बीजेपी आम आदमी के रणनीति में बिल्कुल फस गई है इसका विरोध भी नहीं कर पा रही है और ना समर्थन कर पा रही है। हिंदुत्व के मुद्दे पर अगर केंद्र की बीजेपी सरकार इसको मानती है तो बड़ा श्रेय अरविंद केजरीवाल को जाएगा और बीजेपी ऐसा नहीं चाहती। आम आदमी पार्टी बीजेपी के हिसाब से काम कर रही है और बीजेपी को ही राजनीतिक चैलेंज करके, उलझा दिया है।

guruglobal

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *