कोपरा:- बिजली विभाग कोपरा और साकरा फीडर का बिजली कभी भी चली जाती है लोगो मेे बहुत ही आक्रोष पनप रहा है कभी भी इनके लिए आमजन कि गुस्सा भड़क सकती है !
मुरमुरा धुरसा फुलझर ये तीन गावो में लाइन की हर रोज़ की कटौती बिजली विभाग कोपरा साकरा के लिए मजाक बनी हुई हैं कभी भी बिना सुचना के कटौती करना आमजनता को इससे बहुत तकलीफ है बारिश की मौसम है रात के समय यहां हर रोज भालु हाथी जंगली सुवर धुरसा मुरमुरा में हर रोज आ रहा है जिनका अखबार में हर रोज़ छपने के बावजूद भी बिजली विभाग की ये रोज की आदत बनी हुई हैं !
बिजली विभाग के इस लचर व्यवस्था के कारण अभी माह भर पहले ही धूरसा मेे 5 गायो की मौत भी हुई है फिर भी लोग इन विभाग के ख़िलाफ़ अभी चूप हैं शांत है जिनका दुरूपयोग ये विभाग के कर्मचारियों की मौज बनी हुई है ।और काल करने पर भी कोई जवाब नहीं और बगल गाव लोहर्सी मेे लाइन चालु ही रहता है और धुरसा में भी आजाद चौंक की हमेशा ही चालु रहता हैं सिर्फ एक पारा बजरंग चौक का लाइट ज़रा सा भी बिजली कड़की हवा तूफन आया मतलब रात भर के लिए आमजन को परेशान !!